Ntpc, group d प्रश्न

                         रेलवे EXAMके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान 

सीसा (लेड) पेंसिल से लिखने में प्रयोग किया जाता है- ग्रेफाइट   


रात में पेड़ के नीचे नहीं सोना चाहिए, क्योंकि पेड़ रात में   ----    कार्बन डाई-ऑक्साइड छोड़ते हैं

* पराबैंगनी किरणों को अवशोषित किया जाता है-
ओजोन परत द्वारा

मधुमेह रोग संबंधित है-
इंसुलिन से

* पेड़ की आयु ज्ञात की जाती है, उसके-वलय को गिनकर

बादल के गर्जन से पहले बिजली की चमक दिखाई पड़ती है। इसका कारण

धूप से कौन-सा विटामिन मिलता है ?
विटामिन D

शुष्क बैटरी सेल में कौन-सी ऊर्जा है ? रासायनिक ऊर्जा
व् विकिरण का सबसे अच्छा अवशोषक कौन है ? काली वस्तु
*

 प्रकृति में पाया जाने वाला सबसे कठोर पदार्थ है-
हीरा

* वायुदाब को मापने वाला यंत्र कौन है?
बैरोमीटर

बल्ब फूटने पर तेज आवाज होता है, क्योंकि-
इसके अन्दर शून्य होता है

प्रकाश संश्लेषण में किस गैस की आवश्यकता होती है ?
काबईन डाई-ऑक्साइड

* गुरुत्वाकर्षण नियम की खोज की गई थी- आइजक न्यूटन द्वारा

* माँ का दूध शिशु के लिए लाभदायक होता है, क्योंकि-
इसमें एण्टीबॉडी होते हैं

* किसकी मात्रा बढ़ जाने पर हृदय रोग होने का खतरा रहता है?
कॉलेस्ट्रॉल

 विटामिन C का रासायनिक नाम है-
ऐस्कॉर्बिक अम्ल

चूहों को मारने की दवा है-
जिंक फॉस्फेट


मानव शरीर प्रतिरक्षित है-
चेचक से

दाढ़ी बनाने के लिए कौन-से दर्पण काम में लाते हैं ? अवतल
ध्वनि सर्वाधिक गति से चलती है-
इस्पात में

 
रबर को कड़ा करने के लिए उसके साथ किस पदार्थ को मिलाया जाता
है ?
सल्फर

पेप्सीन किसका एक उदाहरण है?
एन्जाइम

 

 

Comments