जीव विज्ञानं के महत्पूर्ण प्रश्न जो अक्सर रेलवे और एसएससी में पूछे जाते है

   


  • चिकित्षा विज्ञानं के जनक किसे कहा जाता है ?
  •  उत्तर -हिप्पोक्रेटस 

  • R.N.A कितने तरह के होते है ?
  • उत्तर -तीन तरह के (mRNA,tRNA and rRNA)

  • एकमात्र विषैला छिपकली का नाम क्या है ?
  • उत्तर -हैल्लोडर्मा 

  • मनुष्य का पूर्वज किसे माना जाता है ?
  • उत्तर -कपि (apes )न की बंदर 

  • मनुष्य में कौन सी रचना उसके शरीर को गर्म रखती है ?
  • उत्तर -त्वचा का वसा स्तर 


Comments